बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बाढ़ से हर तरफ जलभराव हो गया है. लोगों को संबोधित करने के दौरान तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को नीतीश कुमारी कह कर पुकारा. उन्होंने कहा कि लालू जी ने कहा था स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए, इसलिए स्मार्ट गांव बनाना होगा और स्मार्ट गांव कब बनेगा जब नीतीश कुमार की सरकार जाएगी. वीडियो देखें.