कश्मीर में लश्कर के कमांडर अबू दुजाना को सुरक्षा बलों ने किया ढेर. घाटी में चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. पाकिस्तान के लाहौर में हुई लश्कर की रैली. इस रैली में भारत के खिलाफ साजिश का जारी हुआ फरमान. शाहिद अब्बासी पाकिस्तान के अंतरिम पीएम बने. चीन की सेना ने मनाया 90वां स्थापना दिवस. नीतीश के आरोपों पर लालू का पलटवार. लालू ने कहा कि कुर्सी के लिए झूठ बोल रहे हैं नीतीश कुमार. लालू ने कहा कि तेजस्वी से डर गए नीतीश. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू के रेत माफिया से रिश्ते हैं. राज्यसभा चुनाव में नोटा विकल्प को लेकर कांग्रेस ने संसद में किया हंगामा. अमित शाह ने गैर हाजिर रहने वाले सांसदों को चेतावनी दी. मंगलवार की अन्य महत्वपूर्ण खबरें देखिए शतक आजतक में.