जब पटना का पारा चार डिग्री पर पहुंच गया तो लालू यादव ने अपनी पुरानी ओवरकोट निकाली और दुकानदारों का झगड़ा निपटाने के लिए फुटपाथ पर ही पंचायत बैठा दी. दरअसल लालू यादव पुराने ओवरकोट में ही नहीं दिखे, फॉर्म भी पुराना था.