आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच मैक्स फिक्स था. उन्होंने कहा कि नीतीश को असल में बीजेपी के साथ जाना था, तेजस्वी तो एक बहाना था. लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने आंख मूंदकर नीतीश पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. उन्होंने कहा कि हमसे लड़ाई थी तो बच्चों को क्यों ले आए. वे धोखेबाज हैं, कितनों को उन्होंने धोखा दिया. वोटर्स को धोखा दिया, जिस पार्टी के खिलाफ बिहार में जनादेश था, उसी पार्टी के साथ हो गए नीतीश. वे किसी के नहीं हो सकते.