21 दिसंबर को 2जी घोटाले के आरोप बरी, 22 दिसंबर को आदर्श घोटाले में अशोक चह्वाण को राहत, 23 दिसंबर को चारा घोटाले में लालू पर फैसला. 2जी और आदर्श घोटाले पर फैसले से लालू भी खुश हैं. चारा घोटाले के मामले में शनिवार को फैसला आना है. आजतक से खास बातचीत में लालू ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. जिस तरह से 2जी में सीबीआई ने किया उसी तरह से हमारे साथ किया गया. CAG बीजेपी से मिली हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें फैसले को लेकर कोई तनाव नहीं है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के केस में कोई दम नहीं है. उन्होंने खुद के बरी होने की उम्मीद जताई.