जिस शख्स ने कभी सियासत में इतिहास रचा था, अब वो सियासत के लिए इतिहास बनने की कगार पर पहुंच गया है. बात हो रही है लालू यादव की. चारा घोटाले में फंसने के बाद भी सियासत की बुलंदियों पर पहुंचने वाले लालू को आखिरकार चारा घोटाला चर ही गया...