छठ तो सब मनाते हैं. लेकिन, लालू जी के घर के छठ की बात ही कुछ और है. लालू यादव, राबड़ी देवी और उनका पूरा परिवार हर साल पूरा श्रद्धा से मनाता है छठ. इस साल लालू ने दिल्ली में ही मनाया महापर्व. राबड़ी देवी ने खुद पानी में उतरकर सूरज देवता की आराधना की. शाम के पूजन में तो दिल्ली की मुख्यमंत्री भी पहुंची थीं. सुबह-सुबह भी सूर्योदय होते ही पूरे परिवार ने अर्घ्य डाला और छठ महापर्व संपन्न किया.