लालू यादव ने बिहार बीजेपी के नेता अश्वनी चौबे पर गंभीर आरोप लगाए. उनके शब्द थे, ‘चौबे के विषय में बतावें हम. दलित महिला का मकान कब्जा कर लिया. ये सब बड़ा भारी मंदार बना हुआ है. कैदियों का राशन बेच दिया ये. जब हम जेपी मूवमेंट में जेल में थे. सब कैदी छड़ से मारकर चौबे को छलना-छलना कर दिया था. ये सब नेता बना हुआ है. बुलाओ चौबे को.’