राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन जन्मदिन से पहले ही लालू परिवार से ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को चौंका दिया. लालू पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच मनमुटाव की खबरों ने अचानक जोर पकड़ा. लेकिन जिस वजह से ये विवाद बताया जा रहा था अब उसमें बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की बात कुछ हद तक मान ली गई है. तेजप्रताप के करीबी राजेंद्र पासवान को पार्टी का जनरल सेकेट्ररी बना दिया गया है. इससे पहले बताया जा रहा था कि तेजप्रताप राजेंद्र पासवान को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते थे, जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था.