चारा घोटाले में दोषी लालू यादव अब पूरे परिवार के साथ एक नए लारा मामले में फंस गए हैं. हज़ारों करोड़ की बेनामी संपत्ति का ये ऐसा चक्रव्यूह है, जिसमें लालू ही नहीं उनकी पूरी सियासी विरासत लपेटे में आ गई है. लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष पर तो शिकंजा पूरी तरह कस गया है.