आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए आज एक और अहम दिन है. रांची की विशेष अदालत चारा घोटाले के एक अन्य मामले में आज फैसला सुनाएगी. इस मामले में जगन्नाथ मिश्र भी आरोपी हैं. चारा घोटाले के ही मामले में लालू इस समय जेल में हैं.