बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. आयकर विभाग ने लालू परिवार की 10 संपत्तियां जब्त कर ली है. इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव और लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई को बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बदले कार्रवाई बताया है वहीं लालू यादव ने कहा है कि वो केंद्र की इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं है. इस पूरे मसले पर जानकारों की राय बंटी हुई है. जानकारों के एक तबके का मानना है कि लालू और उनके परिवार पर कानूनी कार्रवाई हो रही है और इसका राजनाति ने कोई खास लेनादेना नहीं है. देखिए वीडियो.