आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं. लालू यादव पर सरकारी खर्च पर इलाज कराने का आरोप लगा है. आरोप है कि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट पर ऑफ मेडिकल साइंस के सभी डॉक्टरों को अपनी ड्यूटी छोड़कर लालू की सेवा में लगा दिया. ये सब बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के फरमान पर हुआ. आजतक के पास स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्ठी है जिसमें डॉक्टरों की ड्यटी लगाए जाने का जिक्र है.