उत्तराखंड में कुदरत जमकर कहर ढा रही है. जगह जगह पर पहाड़ दरकने से एनएच-58 पिछले सात दिन से बंद पड़ा है और चार धाम यात्रा ठप हो गई है. तोता घाटी के पास पहाड़ों का मलबा दरक रहा है जिसकी वजह से हाई वे पर वाहनों की कतार लगी हुई है. देखें सुपरफास्ट खबरें.