देवभूमि उत्तराखंड में पहाड़ों पर मुसीबत की बारिश हो रही है. उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक इन दिनों तबाही का ही मंजर देखने को मिल रहा है. कहीं पहाड़ दरक रहे हैं, कहीं नदियां दरक रही हैं. 5 दिनों तक के लिए आसमानी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. देखिए हमारा खास शो मुसीबत पहाड़तोड़, तबाही आसमानफोड़.