पानीपत में पुलिस ने मिलावटी घी का बड़ा भंडार पकड़ा है. एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने पानीपत गुड़ मंडी पर छापा मारा. वहां एक दुकान से पुलिस ने मिलावटी घी की 210 पेटियां पकड़ी. इन पेटियों में तीन हजार किलो मिलावटी घी हैं.