ग्रेटर नोएडा में ये तेंदुआ आतंक की वजह बना हुआ है...अब तक किसी ने भी इसे देखा नहीं है... पिछले 3-4 दिनों में इसने तीन बार हमला कर तीन जानें ले लीं...ग्रामीणों के मुताबिक खूनी तेंदुआ अब भी वन विभाग की पकड़ से दूर है...इस आदमखोर को पकड़ने के लिए कई कोशिशें की गईं...लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है... यही वजह है कि इस आदमखोर की तलाश में चल रहा है अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन.