नेपाल और बांग्लादेश के बाद लश्कर ने बिहार में आतंक का अड्डा बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी. दिल्ली से गिरफ्तार आतंकवादी उमर मदनी ने राज्य के कई जिलों में भर्तियां भी कर ली थी. इन लोगों के जरिए हवाला का पैसा और नशीलों पदार्थों की तस्करी कराए जाने की तैयारी थी.