स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने सिंगेथॉन के सफाईगीरी कार्यक्रम में भारत को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है. हम अपने देश को मां कहते हैं और उसकी पूजा करते हैं. जहां पूजा होती है, वहां सफाई न करना गलत है. जब भारत स्वच्छ होगा, तभी भारतीय स्वस्थ रहेंगे.
lata mangeshkar message to clean india and to support pm modi campaign