बॉलीवुड की अद्वितीय पार्श्व गायिका लता मंगेशकर मंगलवार को 81 वर्ष की हो गई. करीब 1,000 हिंदी फिल्मों में गीत गा चुकीं स्वर साम्राज्ञी मंगेशकर हालांकि अब बहुत कम नए गानों को अपनी आवाज दे रही हैं, फिर भी उनके प्रशंसक उनकी मखमली आवाज के कायल हैं.