सोमवार शाम नेपाल, बिहार और पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भूंकप के ताजे झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. शाम करीब 6 बजे आए झटकों से अररिया, छपरा, जलपाईगुड़ी, किशनगंज, सहरसा और सुपौल शहर हिल गए जिससे आम लोगों में अफरातफरी मच गई.
latest tremors of earthquale in nepal and bihar