आज वाराणसी के नई सड़क इलाके में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. ये घटना उस समय हुई जब प्रशासन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजर चला रहा था. स्थानीय लोग प्रशासन के इस अभियान का विरोध कर रहे थे और इसी दौरान लोगों की पुलिस से झड़प हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.