जयपुर में विश्वविद्यालय के छात्रों के ऊपर पड़ी हैं पुलिस की लाठियां. राजस्थान विश्वविद्यालय के 100 से ज़्यादा छात्र सिविल लाइंस फाटक के पास, छात्रवृत्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. मीणा छात्रावास में रहने वाले छात्र, 2004-05 से बंद स्कॉलरशिप को दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की तो इसी दौरान किसी ने पत्थर चला दिया जिस पर दोनों तरफ़ से झड़प शुरू हो गई.