योगगुरू बाबा रामदेव की नजर संसद पर आकर टिक गई है,  बाबा का दावा है कि देश की भविष्य की सियासत वही तय करेंगे. नेता और अभिनेता दोनों को ही बाबा देश की तरक्की के लिहाज से नाकारा मानते हैं. जरा सुनिए, बाबा के बोल.