8 मई को भारत ने लिपुलेख में कैलाश मानसरोवर रोड लिंक का उद्घाटन किया था जिसे लेकर नेपाल ने ऐतराज जताया था. नेपाल उत्तराखंड के लिपुलेख कालापानी, और लिम्पियाधुरा पर अपना दावा पेश करता है और अब उसने एक नया नक्शा तैयार किया है जिसमें इन तीनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है. नेपाली कांग्रेस की नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री सुजाता कोईराला ने आजतक से खास बातचीत में नए नक्शे को सबूत के तौर पर रखने की बात कही. आगे उन्होंने कहा कि नेपाल के कूटनीतिक संवाद के लिए बार-बार अनुरोध करने पर भारत ने कोई जवाब नहीं दिया है. सुजाता कोईराला ने इस पूरे मामले में चीन का हाथ होने से इनकार किया.