पंजाब में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. नेताजी के लिए हर वोट बेशकीमती हो गया है और हर वोटर उसके लिए भगवान बन रहा है. लेकिन नेताजी के लिए सबसे ज्यादा कीमती हैं एनआरआई वोट. एनआरआई वोटर पटाने में लगे हैं सभी उम्मीदवार.