यूपी के बाराबंकी में खौफ का दूसरा नाम बना एक तेंदुआ आखिरकार कब्जे में आ ही गया. एक महीने से इस खूंखार तेंदुए ने इलाके में कहर बरपा रखा था. घाघरा नदी से होता हुआ तेंदुआ रामनगर में पहुंच गया था और डायल 100 के सिपाही को घायल भी कर चुका था. वन विभाग इसे पकड़ने की जुगत में महीने भर से लगा था और आखिरकार पिंजरे में शिकार डालकर ही इसे फंसाया जा सका.