कोटा में एक तेंदुए को घंटों पेड़ पर गुज़ारना पड़ा. घटना कोटा के पास रावत भाटा के एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की है. इस सेंचुरी में किसी ने जंगली जानवरों के लिए ट्रैप बिछाया हुआ था. इसी ट्रैप में इस तेंदुए का पैर फंस गया.