गुजरात के सुरेन्द्रनगर के चोटिला की कोर्ट में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब कोर्ट शुरू हो रही थी उसी वक्त एक तेंदुआ घुस आया. कोर्ट परिसर में घुसे तेंदुए से जहां कोर्ट में अफरातफरी मच गई तो वहीं तेंदुआ भी डर गया और एक कोर्ट रूम में जा घुसा. हालांकि तब ही कुछ लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. करीब 5 घंटे के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया गया.
A leopard entered the court of Gujarat surendranagar court on Friday at 11 am, when the court going on. The leopard enters the court premises, where the court erupted, the leopard was scared too and entered into a court room. However, some people locked him inside the room. After about 5 hours the leopard was rescued. See this video.