गुजरात के जूनागढ़ में एक मादा तेंदुए की करंट लगने से मौत हो गई. पांच साल उम्र की इस मादा तेंदुए की लाश वरसिंगपुर इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर पर मिली. माना जा रहा है कि तेंदुए ने शिकार को दबोचने के लिए छलांग लगाई और वो ट्रांसफार्मर में उलझ गई.