आधे हिंदुस्तान में प्रचंड गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है, इंसानों के साथ साथ जानवर भी बेहाल हैं, इसी गर्मी और बेतहाशा धूप में पानी की तलाश में एक तेंदुआ मुर्गी के बाड़े तक आ गया. लेकिन तेंदुए कि किस्मत खराब की वो बाड़े में फंस गया. उसके बाद क्या हुआ देखिए इस वीडियो में...