एक महीने में पांच मौत और एक दर्जन से ज्यादा शिकार. दक्षिण गुजरात में आदमखोर तेंदुओं की दहशत बढ़ती जा रही है. खेतों में, गांव में तेंदुए लोगों पर दिनदहाड़े हमला कर रहे. आलम ये है कि अब वनविभाग के शूटर्स इन आदमखोर तेंदुओं की जान लेने को मजबूर हैं.