गुजरात में जूनागढ़ जिले के करिया गांव में एक तेंदुए की कड़ी मशक्कत के बाद जान बचाई गई. गांव में आए तेंदुए की जान तब खतरे में पड़ गई थी, जब वो गहरे कुएं में गिर गया था. तेंदुए को कुएं में गिरा देखकर गांव वालों ने वन विभाग को खबर दी. कुएं में रस्सी से एक खाट डाली गई, जिसपर तेंदुआ बैठ गया.