scorecardresearch
 
Advertisement

जूनागढ़ः कुएं में गिरा तेंदुआ लेकिन बच गई जान

जूनागढ़ः कुएं में गिरा तेंदुआ लेकिन बच गई जान

गुजरात में जूनागढ़ जिले के करिया गांव में एक तेंदुए की कड़ी मशक्कत के बाद जान बचाई गई. गांव में आए तेंदुए की जान तब खतरे में पड़ गई थी, जब वो गहरे कुएं में गिर गया था. तेंदुए को कुएं में गिरा देखकर गांव वालों ने वन विभाग को खबर दी. कुएं में रस्सी से एक खाट डाली गई, जिसपर तेंदुआ बैठ गया.

Advertisement
Advertisement