एक ख़तरनाक जंगली जानवर, 30 फीट गहरे कुएं के भीतर. वाक्या राजस्थान की राजधानी जयपुर का है. माधोगढ़ किले के करीब एक तेंदुआ कुएं में ऐसा गिरा कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका है. तेंदुए को निकालने के लिए रणथंभौर और सरिस्का से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं.