शिवसैनिकों ने मीडिया के दफ्तर पर हमला करने के बाद अब मुंबई के लियोपोल्ड कैफे पर जा कर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. शिवसैनिकों का कहना था कि पिछले साल 26 नवंबर को आतंकियों ने इस कैफे में कई बेगुनाहों की जान ली थी और आज इस कैफे में बीयर मग पर 26/11 का मोमेंटो लगा कर बीयर बेचा जा रहा है.