आम आदमी पार्टी में कलह सतह पर दिख रही है. एक के बाद एक पार्टी के सदस्य या तो इस्तीफा दे रहे हैं या फिर बगावत के लिए निकाले जा रहे हैं. अब मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव के बीच छिड़ा लेटर वार इसी किस्से को आगे बढ़ा रहा है. सवाल बरकरार है कि क्या वाकई आप बिखर रही है?