प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे. उत्सव कर्मभूमि बनारस लेकर जन्मभूमि वडनगर तक मनाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी उनके प्रधानसेवक भाव से जोड़कर इसे सेवा सप्ताह से जोड़कर यादगार मनाने में जुट गई है. इसकी शुरुआत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एम्स पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और फल बांटे और परिसर में झाडू भी लगाई. गौरतलब है कि पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ. उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है. उनका बचपन गरीबी में बीता. पीएम मोदी हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर देखिए आजतक का ये विशेष कार्यक्रम.