लिफ्ट के साथ कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. लिफ्ट के साथ खिलवाड़ करने से जान जोखिम में आ सकती है. पटना में एक ऐसा हादसा सामने आया है जो बड़ी सीख देता है. 14 साल के एक लड़के ने लिफ्ट कितनी देर में नीचे आ जाएगी ये देखने के लिए लिफ्ट को देखा. लेकिन इस बीच उसका सिर लिफ्ट के बीच में आ गया और इसी दौरान तेज़ी से नीचे आती लिफ्ट इसके सिर से आ टकराई.