scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: यूपी में भी आसमान से बरसी मौत, 24 की मौत, पशुओं की भी गई जान

VIDEO: यूपी में भी आसमान से बरसी मौत, 24 की मौत, पशुओं की भी गई जान

बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी एक दर्जन से ज्यादा जिलों में आसमान से कहर टूटा है. अबतक 24 लोगों की मौत हुई है. इतने ही तादाद में लोग घायल भी हैं बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हुई है. यूपी में 8 जिलों में अबतक 2 दर्जन से ज्यादा की मौत हुई है. घायलों की तादाद को देखते हुए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने का खतरा बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 9 लोगों ने देवरिया में अपनी जान गवाईं है. वहीं प्रयागराज में 6 की वहीं कुशीनगर, फतेहपुर, उन्नाव और बलरामपुर में 1-1 की मौत हुई है. जबकि बाराबंकी में 2 और अम्बेडकरनगर में 3 की जान नहीं बचाई जा सकी है. देखिए ये रिपोर्ट.

At least 24 people died when they were struck by lightning on Thursday, while 12 were injured in Uttar Pradesh. While more than 80 people were killed today due to lightning in various places in Bihar. According to the Bihar government, 83 people were killed in various districts due to lightning. Watch this video.

Advertisement
Advertisement