अगर आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन नंबर डाल चुके हैं और किसी वजह से ट्रांजैक्शन कैंसिल करना चाहते हैं, तो गौर से देख लीजिएगा. कहीं ऐसा ना हो कि कैंसिल बटन के साथ ही कोई खेल हो गया है.राजस्थान के कोटा में एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है, जो एटीएम का कैंसिल बटन खराब करके लोगों को चूना लगाता था.