scorecardresearch
 
Advertisement

बब्बर शेर के साक्षात दर्शन, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

बब्बर शेर के साक्षात दर्शन, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

बेल्लारी में एक बब्बर शेर के गुस्से का शिकार पर्यटक हो गए. वहीं जूनागढ़ में तेंदुए के बच्चे को टॉर्चर करने का वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर पर्यटकों से भरी गाड़ी के पीछे पड़ गया. शेर पीछे लपका तो ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगाई.  धीरे-धीरे शेर पीछे छूट गया. लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं गुजरात से तेंदुए के एक बच्चे को परेशान किए जाने का वीडियो सामने आ रहा है.  इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार लोग तेंदुए के बच्चे को पकड़े हुए हैं

A safari ride at a zoo can be interesting but certainly not if it turns out to be hazardous so much so that a lion ends up chasing your car. This might sound unbelievable but it actually happened with a group of tourists at the Atal Bihari Vajpayee Zoological Park in Bellary district of Karnataka. The incident was recorded on camera and the video has gone viral. The one-minute clip is being circulated across social media and netizens are freaking out, and why not because this is really scary. In the short clip, the lion is seen chasing the vehicle in which the tourists were travelling in the park.

Advertisement
Advertisement