कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम लोगों की जिंदगी निगल चुका यह खतरनाक वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. आए दिन इसकी चपेट में लोग आ रहे हैं. इनमें से कई लोगों ने कोरोना को मात भी दी. इन्हीं में से एक कहानी है आजतक की एंकर श्वेता झा की. देखिए, सोसाइटी में खड़ी ऐंबुलेंस में बैठने से लेकर दोबारा वापस आकर अपने शो पर एंकरिंग करने के बीच के उनके 20 दिनों के मुश्किल सफर की पूरी कहानी.