नन्हे गजराज आख़िरकार बचा लिए गए. क़रीब 20 घंटे तक कुएं में छटपटाने के बाद हाथी के इस बच्चे को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया. वाकया केरल के पलक्कड ज़िले का है. कल सुबह क़रीब छह बजे हाथियों के झुंड से भटककर ये हाथी कुएं में गिर गया.