इंसान हो या जानवर, मां की ममता में कोई फ़र्क नहीं पड़ता. उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में ममता की ऐसी ही छांव मिली है एक नन्हे हाथी को. असली मां से बिछुड़े बच्चे को नई हथिनी ने अपने आंचल का सहारा दे दिया है. अब बच्चा भी ख़ुश और मां भी.