26 मई के बाद पहली बार नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्मजोशी से हाथ मिलाने की तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन अब आगे क्या. यही है बड़ा सवाल और इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए हम पाकिस्तान भारत और नेपाल तीनों देशों एक साथ ये शो कर रहे हैं. पाकिस्तान में जीओं न्यूज की आएशा बक्श हमारे साथ जुड़ी हैं और नेपाल से गौरव सावंत हमारे जुड़ चुके हैं. लेकिन सबसे पहले आपको दिखाते हैं वो 32 सेकंड जिसने आज सबकी निगाह खींच ली.
live bulletin from pakistan nepal india after pm modi sharif meet