'आज तक' के कार्यक्रम में तीन तलाक के सवाल पर मौलाना देहलवी के विवादित जवाब पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और राकेश सिन्हा भड़के. दोनों नेताओं ने देहलवी से माफी की मांग की, देहलवी ने राम-सीता को लेकर टिप्पणी की थी. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का आरोप है कि सपा नेता अपने विवादित बयान से मां सीता का अपमान किया है और इन्हें अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए.