अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर राजनीतिक दल बयान देते हैं और पलट जाते हैं. कभी तुष्टीकरण की बात होती है तो कभी कुछ और. लेकिन इस सब राजनीति पर मुस्लिम समुदाय क्या सोचता है. गुजरात दंगों को लेकर नरेंद्र मोदी की माफी की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल है कि क्या मोदी की माफी से दीवार टूट पाएगी.