पंजाब के पठानकोट में पेट्रोल पंप की एक लाइव लूट. रात करीब दो बजे, पठानकोट में जम्मू-जालंधर हाईवे पर झेलम पेट्रोल पंप. एक शख्स मोटरसाइकिल में तेल भरवाने आता है, तेल भरवाने के बाद जैसे ही वो निकलता है दो लोग चादर में पिस्तौल छुपाए, इधर उधर देखते हुए पेट्रोल पंप में दाखिल होते हैं, जब उन्हें इस बात का यकीन हो जाता है कि कोई खतरा नहीं है, तो वो कैशियर के कमरे में घुसकर पिस्तौल तान देते हैं