scorecardresearch
 
Advertisement

देखिए, बिहार में हुई LIVE लूट, बैंक कर्मचारी से छीने लाखों रुपए

देखिए, बिहार में हुई LIVE लूट, बैंक कर्मचारी से छीने लाखों रुपए

बिहार के हाजीपुर में एक बैंक कर्मचारी से दिनदहाड़े 2 लाख रुपए लूट लिए गए. लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने उसे गोली भी मार दी. बीच सड़क पर खुलेआम लूट की ये वारदात मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. तीन लुटेरों ने बाइक पर जा रहे बैंक के कलेक्शन कर्मचारी पर हमला बोल दिया. छीनाझपटी और गोली चलाने के बाद ये लोग पीड़ित की बाइक लेकर फरार हो गए. घायल बैंक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखिए वीडियो.

A bank employee was robbed in Hajipur of Bihar. The miscreants have snatched 2 lakh rupees cash from him. When bank employee resisted, the criminals fired a bullet on him. Whole incident got recorded in a phone nearby road. Not only cash but also the robbers took away and ran with the bike of bank employee. Watch video.

Advertisement
Advertisement