आगामी चुनाव में एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस मुद्दे पर एनडीए में तकरार बढ़ती जा रही है. एक तरफ नीतीश ने मोदी के लिए साफ तौर पर मना कर दिया है तो अब शिवसेना ने भी इस विवाद में कूदते हुए कहा है कि पीएम पद के उम्मीदवार के लिए एनडीए की बैठक जल्द होनी चाहिए. शिवसेना का कहना है कि अगर लालकृष्ण आडवाणी का नाम आगे आता है तो अच्छा है.